रामनगर के कॉर्बेट पार्क का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल जानिए IAS अधिकारी ने क्यूँ किया शेयर

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो कॉर्बेट नेशनल पार्क के चर्चित ढिकाला पर्यटन जोन के ग्रासलैंड क्षेत्र से जुड़ा है |

रामनगर के कॉर्बेट पार्क का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल  जानिए IAS अधिकारी ने क्यूँ किया शेयर
JJN News Adverties

एक वीडियो सोशल मीडिया(Social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) के चर्चित ढिकाला पर्यटन जोन (Dhikala Tourism zone) के ग्रासलैंड क्षेत्र से जुड़ा है | इसमें हिरण का बच्चा बाघ से बचने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बाघ ने हिरण के बच्चे को 15 सेकंड में ढूंढकर उसका काम खत्म कर दिया ।

इस वीडियो को IAS अधिकारी संजय कुमार (IAS officer Sanjay Kumar) ने अपने 'X' हैन्डल पर शेयर करते हुए लिखा जंगल में लुका-छिपी रोज का काम है,शिकार शिकारियों से बचने की पूरी कोशिश करता है, और इस फूड चेन के टॉप में मौजूद मौजूद शिकारी पारिस्थितिकी तंत्र में संतुलन बनाए रखता है। इससे पता चलता है की जंगल में जानवरों की फूड चेन कैसे काम करती है

JJN News Adverties
JJN News Adverties