रामनगर में चोरपानी के ग्रामीणों ने सड़क को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर किया जमकर प्रदर्शन

रामनगर में शुक्रवार को ग्राम चोरपानी  स्थिति रावत कॉलोनी के सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव में भारी संख्या में बनाए गए ईंटों के स्टॉक एवं एक व्यापारी के गोदाम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया

रामनगर में चोरपानी के ग्रामीणों ने सड़क को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर किया जमकर प्रदर्शन
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS-: रामनगर (Ramnagar) में शुक्रवार को ग्राम चोरपानी (Village Chorpani) स्थिति रावत कॉलोनी के सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव में भारी संख्या में बनाए गए ईंटों के स्टॉक (stock of bricks) एवं एक व्यापारी के गोदाम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया इतना ही नहीं ग्रामीणों ने इस गांव की मुख्य सड़क को तीन तरफ से अलग-अलग टेंट लगाकर बैठकर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया मौके पर हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे मौके पर मौजूद पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी (Block chief Sanjay Negi) ने कहा कि इस गांव की सड़क किनारे भारी संख्या में ईंटों के स्टॉक बनाए गए हैं तथा रामनगर के एक व्यापारी द्वारा यहां पर बनाए गए गोदाम में सीमेंट सरिया सहित अन्य सामान 22 टायरा वाहनों के अलावा अन्य बड़े बहनों से लाया जाता है उन्होंने कहा कि ईटों की गाड़ियों व सीमेंट सरयू की गाड़ियों से लगातार गांव में दुर्घटनाएं घटना की संभावना है जहां एक और बनी हुई है तो वही ग्रामीण एवं बच्चों का निकलना भी मुश्किल हो गया है उन्होंने कहा कि देर रात तक इस गांव में जहां एक और वाहनों का आना-जाना रहता है तो वही वाहनों के शोर शराबे से ग्रामीण परेशान है तथा धूल मिट्टी उनके घरों में जा रही है तथा कई बार वाहन भी पलट चुके हैं उन्होंने कहा कि कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसके बाद आज ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने इस सड़क को निश्चित कल के लिए बंद कर दिया ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क पर बड़े वाहनों को किसी भी कीमत पर नहीं गुजरने दिया जाएगा ग्रामीणों ने ईटों के स्टॉक हटाने के साथ ही गोदाम को भी बंद किए जाने की मांग की है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties