हल्द्वानी गोरापड़ाव में 18 दिन से धरने पर ग्रामीण, नहीं है कोई सुनने वाला

हल्द्वानी में गोरापड़ाव के पास हरिपुर पूर्णानंद गांव के लोग पिछले 18 दिनों से NHAI के खिलाफ धरने पर बैठे हैं।

हल्द्वानी गोरापड़ाव में 18 दिन से धरने पर ग्रामीण, नहीं है कोई सुनने वाला
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी गोरापड़ाव (Haldwani Gorapadav) के पास हरिपुर पूर्णानंद गांव के लोग पिछले 18 दिनों से NHAI के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों का कहना है की 2012 में जब राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 (National Highway No. 109) का निर्माण शुरू हो रहा था तब उन्हें बताया गया था की हरिपूर्ण पूर्णानंद गांव के सामने ROB  यानी ओवर ब्रिज (over bridge) बनाया जाएगा, लेकिन उसकी लेंथ 220 मीटर  रहेगी। ग्रामीणों का कहना है की 2024 में जब ROB बनाया जा रहा है तो उसकी लेंथ 800 मीटर तक पहुंच गई है जिससे कि दोनों तरफ के गांव जल भराव की चपेट में आ गए हैं। लोगों के रास्ते बंद हो गए हैं और हल्की सी बरसात में पूरे इलाके में घरों में और फसलों में पानी भर जाता है। लिहाजा ग्रामीण पिछले 18 दिनों से व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों की मांग के बाद जहां स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे तो वहीं कुमाऊं कमिश्नर (Kumaon Commissioner) ने भी निरीक्षण किया लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। ग्रामीणों को केवल आश्वासन ही मिला है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties