रामनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने आज नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्रों को नगर पालिका में शामिल करने की मांग की
रामनगर (Ramnagar) विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने आज नगर पालिका कार्यालय (Municipal Office) पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्रों को नगर पालिका में शामिल करने की मांग की | नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा रामनगर विकासखंड के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका सीमा का विस्तार कर इसमें शामिल न करने का आदेश दिया गया है इसके बाद इस गांव के लोग सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं |
बता दें कार्बेट कालोनी, आदर्श नगर और शक्ति नगर के सैकड़ो ग्रामीणों ने अपने ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका सीमा में शामिल करने की मांग की है | ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव नगर पालिका की सीमा से लगते हुए हैं लेकिन सरकार ने उनके ग्रामों को नगर पालिका में शामिल नहीं किया है जबकि जो ग्रामीण क्षेत्र नगर पालिका से 3 किलोमीटर दूरी पर है उन्हें शामिल किया गया है | वहीं मामले में एडवोकेट पूरन चंद पांडे ने सरकार की फैसले का विरोध करते हुए लोग अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वो शीघ्र हाईकोर्ट की शरण लेंगे।