जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
हल्द्वानी. जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. स्वीप नैनीताल के तत्वाधान में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता रथ को सुसज्जित करते हुए मतदाता जागरूकता गीत के साथ जनपद नैनीताल के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कराया जाएगा.
स्वीप कोऑर्डिनेटर सुरेश अधिकारी ने बताया कि, मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से जन जन तक मतदान अवश्य करें , कोई मतदाता मतदान से न छूटे का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।
स्वीप सदस्य गौरी शंकर काण्डपाल का कहना है कि, मतदाता जागरूकता रथ जनपद के प्रत्येक आयु वर्ग के मतदाताओं जिनमें प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं, दिव्यांग जनों, महिला मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से तथा मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु किया जा रहा है