एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. चुनाव में अध्यक्ष समेत सात पदों के लिए 17 प्रत्याशियों चुनाव मैदान में उतरे हैं. इस बार कुल 728 मतदाता (अधिवक्ता )अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे
हल्द्वानी. हल्द्वानी बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. चुनाव में अध्यक्ष समेत सात पदों के लिए 17 प्रत्याशियों चुनाव मैदान में उतरे हैं. इस बार कुल 728 मतदाता (अधिवक्ता )अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जो हल्द्वानी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को चुनेंगे। सुबह दस बजे से वोट डालने का सिलसिला शुरू हो गया था। ऐसे में सुबह से नैनीताल रोड स्थित जजी परिसर में चुनावी माहौल नजर आने लग गया था।
मतदान को लेकर चुनाव अधिकारी दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चयन समिति प्रक्रिया को संपन्न कराने में जुटी है। वोटिंग को लेकर जूनियर व सीनियर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
चुनाव में अध्यक्ष, सचिव व उपाध्यक्ष पद पर तीन-तीन उम्मीदवार लड़ रहे हैं। इसलिए मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है। चार अन्य पदों पर मुकाबला आमने-सामने का रहेगा। क्योंकि, इनमें दो-दो उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे हैं।