पहाड़ों में इन दिनों सुबह शाम और रात में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है ऐसी ठंड की पाले के साथ पानी भी जमने लगा है नैनीताल के कई क्षेत्रों में अब ये नजारा दिखना आम हो गया है
पहाड़ों में इन दिनों सुबह शाम और रात में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है ऐसी ठंड की पाले के साथ पानी भी जमने लगा है नैनीताल के कई क्षेत्रों में अब ये नजारा दिखना आम हो गया है जहां धूप निकलने के काफी देर बाद तक पाला और पानी जमा हुआ नजर आ रहा है यहां तक कि नैनीताल में ठंड की वजह से छतों में टंकियों से बूंद बूंद टपकने वाला पानी भी जमता हुआ नजर आ रहा है, देखा जाए तो नैनीताल में अभी इस सीजन की पहली बर्फबारी नहीं हुई है, जिसका सभी पर्यटक और स्थानीय लोग इंतजार कर रहे हैं। लेकिन नैनीताल और नैनीताल के आसपास के सभी पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई . जिसमें अक्सर ही देखा जा रहा है कि सुबह के वक्त घरों के बाहर और छतों में पाला और कई जगह पर पानी तक जमा हुआ मिल रहा है, जो धूप निकलने के काफी देर बाद तक जमा हुआ दिख रहा है, नैनीताल में इस वक्त सर्दी अपने चरम पर है लेकिन पर्यटकों का उत्साह देखने लायक है। मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल में बीती रात्रि न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 12 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में और अधिक सर्दी रहने की संभावना भी जताई है. गुरुवार और शुक्रवार को नैनीताल में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और रविवार को 2 डिग्री रहने की जबकि अधिकतम तापमान 11 और 9 डिग्री रहने के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गई है, अब देखना ये होगा कि ये सर्दी कब तक इसी तरह से अपना सितम ढाती है और नैनीताल में इस सीजन का पहला हिमपात कब होगा।