रामनगर गर्जिया देवी मंदिर में बढ़ा कोसी नदी का जलस्तर, दुकानदारों ने उठाया ये कदम

रामनगर शहर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही तेज मूसलाधार बारिश से बरसाती नाले और नदियां पूरी तरह उफान पर है , तो वही गर्जिया देवी मंदिर की तलहटी में बह रही कोसी नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है

रामनगर गर्जिया देवी मंदिर में बढ़ा कोसी नदी का जलस्तर, दुकानदारों ने उठाया ये कदम
JJN News Adverties

रामनगर (Ramnagar) शहर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही तेज मूसलाधार बारिश से बरसाती नाले और नदियां पूरी तरह उफान पर है , तो वही प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर (Garjiya Devi Temple) की तलहटी में बह रही कोसी नदी (Kosi River) का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है |

आपको बता दें कोसी नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण नदी किनारे प्रसाद बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले प्रसाद विक्रेताओं के आगे रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है | प्रसाद विक्रेताओं का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के बाद मंदिर के नीचे बह रही कोसी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिस कारण उनकी दुकानों को खतरा उत्पन्न होने की संभावना है | साथ ही उन्होने कहा कि पहले भी बारिश के दौरान कई बार उनकी दुकान और सामान नदी में बह चुका है | दुकानदारों ने नदी के बढ़ते जलस्तर को देखकर अपनी-अपनी दुकानों का सामान खुद ही हटाना शुरू कर दिया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties