Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में कल से तेज बारिश(heavy rainfall) की शुरुआत हुई थी जो कि अभी भी जारी है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में कल से तेज बारिश(heavy rainfall) की शुरुआत हुई थी जो कि अभी भी जारी है। पूरे प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का मांजरा जारी ही है जिसके कारण लोगो को खासा तकलीफो का सामने करना पड़ रहा है। मैदानी इलाको में कई जगह पर नालो में जलभराव(water logging) की स्थिति उत्पन्न हो गए है जिसके कारण सड़को पर भी पानी आ गया है साथ ही नदियों का जलस्तर भी काफी हद्द तक बढ़ गया है ऐसे में नदियों के आस-पास रहने वाले लोगो के लिए ये एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है। वही मैदानी इलाको में भी सड़को के धसने और भूस्खलन(landslide) का खतरा है जिसके चलते लोगो को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
मौसम विभाग(weather department) ने इन्ही सब खतरों को ध्यान में रखते हुए राज्य के कई जनपदों में चेतावनी जारी की है। नैनीताल जनपद(nainital district) में भी लोगो को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। लोगो से ये अपील की गई है कि यात्रा के दौरान पूरी सावधानी बरतें साथ ही ज्यादा बारिश में सफर ना करे। सिर्फ अति आवश्यक होने पर ही पहाड़ो की ओर रुख करे। इसके अलावा संवेदनशील जगह जैसे कमजोर पहाड़ो के आस-पास, नदियों के पास जाने से बचे।
नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) ने एडवाइजरी जारी करते हुए विभिन्न स्थानों और नदी-नालों के किनारे बसे स्थानीय निवासियों को सुरक्षा के नजरिये से नदी-नालों के किनारे ना जाने की सलाह दी है।
साथ ही नैनीताल के सभी अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, आपदा प्रबंधन टीम और SDRF टीम(sdrf team) को आपदा उपकरणों के अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया है। वही किसी आपदा की स्थिति में फंसे लोग बचाव हेतु 112 पर कॉल कर सकते है।