मौसम अलर्ट: कल परसो नैनीताल में भारी बारिश की संभावना, तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अलर्ट के बाद तापमान में गिरावट आने की आशंका है.

मौसम अलर्ट: कल परसो नैनीताल में भारी बारिश की संभावना, तापमान में आएगी गिरावट
JJN News Adverties

मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अलर्ट के बाद तापमान में गिरावट आने की आशंका है.  मौसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार  कल यानी 3 फरवरी को नैनीताल जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका है. इस दौरान अत्यधिक वर्षा और गर्जना के साथ ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 3 और 4 फरवरी को नैनीताल जिले के कई इलाकों में भारी से बहुत अधिक भारी बरसात और आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ बर्फबारी व अतिवृष्टि होने की संभावनाएं हैं। लिहाजा जनपद के सभी संबंधित अधिकारी हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. खासकर जिले में कार्मिकों को अलर्ट रहते हुए कहा गया है कि विशेषकर पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने और मार्ग अवरुद्ध होने सहित आपातकालीन स्थिति में निपटने के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र का टोल फ्री नंबर 1077 भी जारी किया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties