weather alert: नैनीताल मे मौसम बिगड़ने के आसार , अलर्ट पर प्रशासन

weather alert:मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के मुताबिक कल यानी 4 फरवरी को नैनीताल जिले में बारिश,ओलावृष्टि और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमकने की संभावना व्यक्त की गई है। वही ऊंचाई वाले इलाकों में.

weather alert: नैनीताल मे मौसम बिगड़ने के आसार , अलर्ट पर प्रशासन
JJN News Adverties


weather alert : मौसम विभाग(weather department)के जारी पूर्वानुमान(Forecast)के मुताबिक कल यानी 4 फरवरी को नैनीताल(nainital)जिले में बारिश,ओलावृष्टि(rain, hailstorm)और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली(Lightning)भी चमकने की संभावना व्यक्त की गई है। वही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी(snowfall)के आसार जताए गए हैं।

मौसम विभाग देहरादून(Dehradun)ने आज दोपहर 01 बजे पूर्वानुमान जारी कर बताया कि, ओलावृष्टि , हिमपात से सम्भावित क्षति और मार्ग बाधित होने, संवेदनशील नगरीय क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में होने वाली घटनाओं से तत्परता से निपटने के लिए जिले के सभी सम्बन्धित अधिकारी एलर्ट(officer alert)पर रहेंगे | साथ ही इन क्षेत्रों में तैनात अधीनस्थ कार्मिकों को भी अलर्ट पर रखा गया है | 

JJN News Adverties
JJN News Adverties