मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश ओलावृष्टि की संभावना जताई थी. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई. देहरादून में हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है.
देहरादून. उत्तराखंड में इन दिनों मौसम पल-पल बदल रहा है. जहां पर्वतीय जिलों में अभी ठंड बरकरार है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में तेज हवा चलने से सुबह शाम की ठंड हो रही है. आज देहरादून सहित कुमाऊँ के अक्सर इलाकों में मौसम में बदलाव नज़र आ रहा है.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश ओलावृष्टि की संभावना जताई थी. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई. देहरादून में हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है. देहरादून में अभी भी बादल छाए हुए हैं. वहीं अन्य क्षेत्रों में भी बारिश का मौसम बना हुआ है.
मंगलवार को मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा था कि बुधवार और गुरूवार को गढ़वाल के अलावा कुमाऊं मंडल में मौसम बिगड़ सकता है। और मौसम विभाग ने 23-25 फरवरी तक येलो एलर्ट भी जारी कर किया था. 24 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना जताई थी. जबकि 25 फरवरी को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया था.