Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में एक बार फिर बारिश(rainfall) ने दस्तक दी है। कल रात राज्य के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश चली।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में एक बार फिर बारिश(rainfall) ने दस्तक दी है। कल रात राज्य के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश चली। और ना सिर्फ पहाड़ी इलाको में बल्कि प्रदेश की राजधानी देहरादून(dehradun) में भी बारिश होने के चलते मौसम में काफी बदलाव आया है।
अब आज भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग(weather department) के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी(uttarkashi), रुद्रप्रयाग(rudraprayag), चमोली(chamoli), बागेश्वर(bageshwar) और पिथौरागढ़(pithoragarh) में बारिश होने की संभावना है जिसके चलते तापमान में गिरावट(decrease in temperature) दर्ज की जा सकती है।
इसके साथ ही मैदानी इलाको में भी सुबह से बादल छाए हुए है। कुमाऊँ(kumaon) के प्रवेश द्वार हल्द्वानी(haldwani) में भी सुबह से बादल लगने के साथ ही हलकी बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। जिससे तापमान(temperature) में कुछ हद तक गिरावट आई है। वही अन्य इलाकों में भी बारिश होने के आसार बने हुए है।
मौसम विभाग(metereological department) के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में आने वाले दो दिनों तक इसी तरह से बारिश होने के आसार है जिसके चलते कई इलाकों में अलर्ट(alert) भी जारी किया गया है। साथ ही तीर्थयात्रा पर निकले लोगों को भी सावधान रहने के निर्देश दिए गए है। क्योंकि बद्रीनाथ(badrinath), केदारनाथ(kedarnath), गंगोत्री(gangotri) और यमुनोत्री(yamunotri) में 2 जून तक बारिश होने की आशंका जताई गई है जिसके चलते कई मुश्किलें खड़ी हो सकती है। कई इलाको में भूस्खलन(landslide) होने के भी आसार है।
वही मैदानी इलाको की बात करें तो मैदानी इलाकों में आने वाले दो दिन हलकी बारिश की आशंका जताई गई है वही कुछ मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क भी बना रह सकता है। अभी मॉनसून के आगमन तक तापमान गिरता-बढ़ता रहने वाला है लेकिन मॉनसून(monsoon) की शुरुआत होने से तापमान काफी गिर सकता है।