Weather Update: उत्तराखंड का गर्म मौसम बड़ा रहा लोगो की तकलीफे, अभी कुछ दिन और झेलनी होगी भीषण गर्मी

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) का मौसम(weather) हर दिन और भी गर्म होता जा रहा है। हर दिन बढ़े हुए तापमान(temperature) ने लोगो की तकलीफो को काफी बड़ा दिया है।

Weather Update: उत्तराखंड का गर्म मौसम बड़ा रहा लोगो की तकलीफे, अभी कुछ दिन और झेलनी होगी भीषण गर्मी
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) का मौसम(weather) हर दिन और भी गर्म होता जा रहा है। हर दिन बढ़े हुए तापमान(temperature) ने लोगो की तकलीफो को काफी बड़ा दिया है। मई ख़त्म होने का बावजूद भी अभी तक मॉनसून(monsoon) के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। मैदानी इलाको में तो बड़े हुए तापमान ने लोगो को परेशान करने का काम किया ही था और अब गर्मी में इस कदर इजाफा हो चुका है कि कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में भी दिन के समय भीषण गर्मी का आभास होने लगा है। 

बात करें मैदानी इलाको की तो मैदानी क्षेत्रों में उमस के चलते तापमान काफी बढ़ गया है। दोपहर के समय चटख धूप के प्रकोप के चलते लोगों का घरो से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। दिन के समय सड़को पर लोगो की आवाजाही भी काफी कम हो गई है। 
मौसम विभाग(weather department) के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम गर्म ही रहने वाला है। हालाँकि कुछ इलाको में बादल छाए रहने की वजह से बारिश होने की आशंका है लेकिन अन्य इलाकों में उमस बरकरार रहने वाली है। कुछ पहाड़ी इलाको में बारिश(rainfall in uttarakhand),तापमान में गिरावट लाने का काम कर सकती है लेकिन मैदानी इलाको में गर्मी कुछ दिन और सताने वाली है 

बात करे हल्द्वानी(haldwani) शहर की तो हल्द्वानी के तापमान(haldwani temperature) में लगातार वृद्धि हो रही है। कल शहर का तापमान 39.2 डिग्री पहुंच गया था। इससे पहले जून में सर्वाधिक तापमान 2018 में पहुंचा था। वहीं मैदानी क्षेत्र में बढ़ रहे तापमान के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भी तापमान बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन गर्मी का असर बना रहेगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties