Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) में मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) में मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अक्टूबर महीने के अंत में अब मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। जहा महीने की शुरुआत में बारिश ने लोगो की परेशानी बढ़ाने का काम किया तो वही अब मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। तो वही अब मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच अगले पांच दिन तक का मौसम पूर्वानुमान(weather forecast) जारी कर दिया गया है। सुबह-शाम ठंड में बढ़ोतरी होने की भी संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग(meteorological department) का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) कमजोर होने की वजह से मौसम शुष्क होने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं आज देहरादून(dehradun) सहित अधिकतर इलाकों में मौसम साफ बना हुआ रहा। सुबह से ही चटख धूप खिली हुई है।
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं(kumaon) के सभी जिलों में 28 अक्टूबर तक मौसम साफ और शुष्क बना रहने वाला है। वही मैदानी इलाकों में रात का अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक आ पहुंच रहा है। मौसम का मिजाज बदलते ही ठंड बढ़ गई है। राज्य के कई इलाको में आजकल सुबह-शाम जबरदस्त ठंड पड़ रही है। वही अक्टूबर के अंत तक मौसम अच्छा-खासा ठंडा हो जाएगा और तापमान में भारी गिरावट आ जाएगी।
बात करे पहाड़ी इलाको की तो पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ते ही बर्फ़बारी का दौर भी शुरू हो जाएगा जिसके चलते मैदानी इलाको में भी शीत लहर चलनी शुरू हो जाएगी जिससे ठंड का एहसास काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।