मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है,
मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है, वहीं प्रदेश के सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र की और से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है , जिसको देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है | इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताते हुए सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वही इस बारे में जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह (Director Dr.Vikram Singh) ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 5 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। अगले चार-पांच दिन प्रदेश के सभी जिलों में मानसून की सक्रियता के चलते अच्छी बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।