Weather Update: मौसम की मार लोगों पर पड़ेगी भारी,भारी बारिश का दौर रहेगा जारी

पश्विमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में वर्षा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। 21 मार्च मंगलवार को भी राज्‍य के अधिकतर इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा

Weather Update: मौसम की मार लोगों पर पड़ेगी भारी,भारी बारिश का दौर रहेगा जारी
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather Update:पश्विमी विक्षोभ(western disturbance) के सक्रिय होने से उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में वर्षा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी(snowfall) हो रही है। 21 मार्च मंगलवार को भी राज्‍य के अधिकतर इलाकों में बारिश(rain) का दौर जारी रहा। तड़के से बारिश होती रही। जिससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड महसूस की जा रही है। लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग(weather department) ने ऑरेंज अलर्ट(orange alert) जारी किया है। 

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और इसका प्रभाव आगामी 24 मार्च तक बना रहेगा। मंगलवार को भी मौसम विभाग की ओर से राज्य में भारी बारिश का अलर्ट(rain alert)जारी किया गया है। साथ ही गर्जन(thunder) के साथ ओलावृष्टि(hailstorm) और आंधी(Storm) को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।

नैनीताल(nainital) ,देहरादून(dehradun), अल्‍मोड़ा(almora),और चंपावत(champawat) में गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं कुछ स्‍थानों पर हल्‍की बारिश हो सकती है।  22 और 23 मार्च को बारिश और बर्फबारी में कुछ कमी आने का अनुमान है। लेकिन 24 मार्च को मैदानों में बारिश और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। उधमसिंह नगर(udham singh nagar) और नैनीताल जनपदों में भी गरज के साथ आंधी और तेज़ बरसात की संभावना बनती हुई दिख रही है। मार्च के महीने में हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों(farmers) के लिए काफी परेशानी बढ़ा दी है।ओलों से  फल, फूल, सब्जी का काफी नुकसान हुआ है। वही मौसम विभाग ने मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है।  साथ ही पहाड़ी इलाकों में यात्रा के दौरान खास सावधानी बरतने की सलाह भी दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties