उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधो के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामनगर में प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए रानीखेत रोड पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया
Ramnagar News:- उत्तराखंड(Uttarakhand) में बढ़ते महिला अपराधो(crimes against women) के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं(congress workers) ने रामनगर में प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रानीखेत रोड पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया, इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा(Congress city president Bhuvan Sharma) ने बताया कि आज भाजपा सरकार के राज में देवभूमि लगातार कलंकित हो रही है, उन्होंने कहा कि लगातार उत्तराखंड में महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों की घटनाएं घटना अब आम बात हो गई है, उन्होंने कई महिला उत्पीडन(Women harassment) की घटनाओं की बात करते हुए कहा कि, सरकार की लापरवाही के चलते अब महिलाओं का सड़कों पर निकलना भी मुश्किल हो गया है । उन्होंने कहा कि लगातार जिस प्रकार महिलाओं के साथ घटना घट रही है, उससे जहां एक और महिलाओं में डर का माहौल पैदा हो रहा है, तो वही उत्तराखंड भी पूरी तरह शर्मसार हो रहा है, उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा किए जाने की मांग की है/ साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है ।