कोटाबाग में आखिर क्यों शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना देखिए क्या है मांग , क्यों नहीं हो रहा समाधान

राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में बीएससी-कृषि की मांग को लेकर एबीवीपी कोटाबाग के कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

कोटाबाग में आखिर क्यों शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना  देखिए क्या है मांग , क्यों नहीं हो रहा समाधान
JJN News Adverties

Kotabagh-: राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग (Government College Kotabagh) में बीएससी-कृषि (B.Sc-Agriculture) की मांग को लेकर एबीवीपी कोटाबाग के कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह ब्लॉक मुख्यालय कोटाबाग में एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू किया। कार्यकर्ताओं की मांग है कि जल्द से जल्द   इस मांग को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जाए। वहीं शासन स्तर पर जो बीएससी कृषि की फाइल अटकी हुई है, उसे त्वरित रूप से स्वीकृत किया जाए। मंगलवार के दिन धरना प्रदर्शन को पूर्व विधायक प्रतिनिधि कृपाल बिष्ट और पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र चौधरी ने खुला समर्थन दिया।

इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले कई समय से क्षेत्रीय जनता द्वारा लगातार बीएससी कृषि की मांग की जाती रही है, लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा लगातार घोषणाओं के बावजूद इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं कोरी घोषणाओं के कारण कई बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। ऐसे में अगर  3 दिन के भीतर इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो समस्त एबीवीपी कार्यकर्ता भूख हड़ताल को बाध्य होंगे।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties