रामनगर के इस गाँव के लोगों ने आखिर क्यों किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान 

Sunderkhaal village is a forest village. The villagers here are struggling for the status of revenue village. Due to lack of revenue status, the village does not get the basic facilities

रामनगर के इस गाँव के लोगों ने आखिर क्यों किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान 
JJN News Adverties

रामनगर(Ramnagar) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई वनग्राम (Van gram) मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, इन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण  सरकार से जहां एक ओर मूलभूत सुविधाएं देने के साथ ही वन ग्रामों को राजस्व गांव (Revenue village) बनाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन भी कर रहे हैं लेकिन सरकार की उपेक्षा के कारण यहां रहने वाले ग्रामीण परेशान है |

ऐसा ही एक वन ग्राम है सुंदरखाल (Sundarkhal), यहाँ के ग्रामीण आज भी राजस्व ग्राम के दर्जे के लिए संघर्ष कर रहे हैं।राजस्व का दर्जा नहीं होने से गांव में बिजली ,पानी ,सड़क,स्वास्थ्य शिक्षा की सुविधा नहीं मिल पाती है। जिसके चलते अब यहाँ के लोगों ने चुनाव बहिष्कार (Election boycott) का ऐलान किया है। इस विषय पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट (MLA Diwan Singh Bisht) ने कहा की मताधिकार तो जनता का अधिकार है और प्रजातंत्र में मतों का ही महत्व होता है , इसका बहिष्कार करना उचित नहीं है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties