विधानसभा सत्र में आज यूसीसी बिल को सदन के पटल पर रखा गया है। ऐसे में पूरे राज्य भर में सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। हल्द्वानी में भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है..
विधानसभा(Assembly)सत्र में आज यूसीसी बिल(ucc bill)को सदन के पटल पर रखा गया है। ऐसे में पूरे राज्य भर में सभी संवेदनशील(Sensitive)जगहों पर पुलिस फोर्स(police force)तैनात की गई है। हल्द्वानी में भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है ताकि किसी भी तरीके की अप्रिय घटना ना हो सके, जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा(Banbhulpura)से लेकर जवाहर नगर(Jawahar Nagar)तक लगातार फोर्स का मूवमेंट हो रहा है। साथ ही एसएसपी प्रहलाद मीणा(SSP Prahlad Meena)भी खुद मौके का मुआयना कर रहे हैं। इस दौरान ssp ने बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है। यूसीसी बिल के विधानसभा में आने के बाद से लेकर विधानसभा सत्र तक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके, साथ ही सोशल मीडिया(social media)पर भी पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।