कुमाऊं संभागीय परिवहन कार्यालय में 16 नवंबर से उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ ने 2 सूत्री मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया है.
हल्द्वानी. आरटीओ रोड स्थित कुमाऊं संभागीय परिवहन कार्यालय में 16 नवंबर से उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ ने 2 सूत्री मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया है. कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से वाहनों के लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, फिटनेस कार्य बाधित हो गए हैं. हड़ताल पर बैठे उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व में शासन द्वारा 24 पद स्वीकृत किए गए थे, जो कीसी वजह से 14 कर दिए गए हैं. जिसमें संशोधन और प्रमोशन को लेकर वह लगातार मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों को सरकार पूरा नहीं करेगी तब तक उनका आंदोलन जारी रखेगें. मामले में संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा का कहना है कि कर्मचारियों की हड़ताल में जाने से आरटीओ कार्यालय में आ रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. और उनके द्वारा कर्मचारियों से काम पर लौटने के लिए बात भी की जा चुकी है। लेकिन उनका कहना है कि विभाग में कई सालों से उन लोगों का प्रमोशन नहीं हो पाया है.और उनकी मुख्य मांग प्रमोशन को लेकर है जिस वजह से वह हड़ताल पर चले गए हैं.