दिल्ली से प्रेमी संग फरार महिला बेटे समेत नैनीताल में बरामद

पिछले माह 11 अगस्त को पति से झगड़े के बाद अन्य युवक के साथ लापता हुई महिला..बच्चे समेत तल्लीताल के विक्रांत हाटल में पाए गए।

दिल्ली से प्रेमी संग फरार महिला बेटे समेत नैनीताल में बरामद
JJN News Adverties

दिल्ली से बेटे को लेकर प्रेमी संग फरार महिला और बच्चे को नैनीताल में बरामद किया गया है। पिछले महिने 11 अगस्त को महिला पति से झगड़े के बाद किसी और के साथ लापता हो गई थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस लगातार उसकी खोजबीन में जुटी रही। इधर बुधवार को नैनीताल जू रोड स्थित विक्रांत होटल से महिला को बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार सागरपुर.. साउथ वेस्ट दिल्ली निवासी महिला का उसके पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी बीच वो चार साल के बच्चे के साथ लापता हो गई जिसके बाद परिजनों की ओर से सागरपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने महिला और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस ने सर्विलांस की मदद से महिला की लोकेशन काठगोदाम हल्द्वानी पाई। पुलिस टीम हल्द्वानी पहुंची, लेकिन होटल से वह चैक आउट कर चुके थे। नैनीताल पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से महिला की खोजबीन शुरू की इस बीच होटल्स में पता किए जाने पर संबंधित नाम से पर्यटक तल्लीताल के विक्रांत होटल में ठहरे हुए पाए गए। तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि महिला बच्चा और युवक को दिल्ली पुलिस को सौप दिया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties