नैनीताल में महिला अधिवक्ता को दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

शहर में एक महिला अधिवक्ता फोन पर अभद्रता करने और जान से धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला अधिवक्ता ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

नैनीताल में महिला अधिवक्ता को दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
JJN News Adverties

नैनीताल. शहर में एक महिला अधिवक्ता फोन पर अभद्रता करने और जान से धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला अधिवक्ता ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 जानकारी के मुताबिक मूल रूप से रामनगर निवासी अनुष्का शर्मा ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि वह बीते कुछ समय से नैनीताल कोर्ट में वकालत का प्रशिक्षण ले रही हैं। जिस कारण वह इन दिनों नैनीताल में ही किराए पर रह रही है।

बीते नौ दिसंबर को उनको एक अज्ञात नंबर से काफी फोन आने लगे। शुरुआत में तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, मगर जब फोन उठाया तो दूसरी तरफ से खुद को रामनगर निवासी बताने वाला एक युवक उनसे अभद्रता करने लगा। साथ ही गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि तुझे मारने के लिए मुझे किसी ने सुपारी दी है। युवक उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद उसने फोन काट दिया, मगर युवक उसे लगातार मैसेज कर अभद्रता और गाली गलौच कर रहा है। युवती ने पुलिस कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्रभारी एसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि शिकायत के आधार पर रामनगर निवासी अक्षय के विरुद्ध आईपीसी की धारा 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties