पहाड़ों की महिलाओं के नाम खतौनी में दर्ज कराने की मांग अब जोर-शोर से उठने लगी है. इसी के चलते नैनीताल कोऑपरेटिव बैंक के निर्देशक गोपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में महिलाओं ने नैनीताल में रैली निकाली.
नैनीताल. पहाड़ों की महिलाओं के नाम खतौनी में दर्ज कराने की मांग अब जोर-शोर से उठने लगी है. इसी के चलते नैनीताल कोऑपरेटिव बैंक के निर्देशक गोपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में महिलाओं ने नैनीताल में रैली निकाली। पहले महिलाएं डीएम कार्यालय पहुंचीं जहां उन्होंने सीएम के नाम ज्ञापन भेजकर भू-कानून में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग उठाई। साथ ही गोपाल बिष्ट ने कहा कि भीमताल विधानसभा के धारी, ओखलकांडा, भीमताल रामगढ़ क्षेत्र में अधिकांश पुरुष सरकारी और निजी संस्थानों में काम करते हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों में परिवार के पालन पोषण और खेती की अधिकतर जिम्मेदारी महिलाओं पर ही केंद्रित है। पुरुष बिना परिवारिक सहमति के जमीन बेच देते हैं। इसलिए खतौनी में महिलाओं का नाम भी दर्ज किया जाए। इस दौरान पूर्व जिपं सदस्य पूनम बिष्ट, प्रशांत जोशी, मुन्नी बिष्ट, दीपा बिष्ट, मुन्नी नयाल समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।