प्रदीप बिष्ट ने उनको आईना दिखाते हुए कहा कि यशपाल आर्य बाजपुर में जिस प्रकार से अपने विकास कार्यो को वहां पर गिना रहे हैं. साफ है कि भाजपा के विकास कार्य किस प्रकार से विधानसभाओं में किए गए हैं.
हल्द्वानी. भाजपा से कांग्रेस में घर वापसी कर चुके यशपाल आर्य ने जहां भाजपा पर कई बड़े आरोप लगाए. वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है. और भाजपा का विकास कागजी और नारों तक सिमट कर रह गया है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय सरकार के कार्य जनता के सामने हैं। यशपाल आर्य के बयानों के बाद भाजपा के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने उनको आईना दिखाते हुए कहा कि यशपाल आर्य बाजपुर में जिस प्रकार से अपने विकास कार्यो को वहां पर गिना रहे हैं. और उनके पुत्र संजीव आर्य ने नैनीताल में विधायक रहते हुए करोड़ों की योजनाओं को लाने की बात कही. उस समय दोनों पिता पुत्र भाजपा में ही थे. और जीतने भी कार्य किये भाजपा में रहते हुए किये। जिससे ये स्पष्ट होता है कि भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्य किस प्रकार से विधानसभाओं में किए गए हैं। साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लोकतांत्रिक पार्टी होने की वकालत की है.