उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी , जानिए किन जिलों में होगी बारिश 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत पर्वतीय इलाकों में शनिवार को हुई झमाझम बारिश के बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी , जानिए किन जिलों में होगी बारिश 
JJN News Adverties

Yellow alert issued in Uttarakhand know in which districts it will rain :- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत पर्वतीय इलाकों में शनिवार को हुई झमाझम बारिश (torrential rain) के बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य में कहीं धूप तो कहीं आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे | पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज दो जून को उत्तराखंड में मौसम का मिजाज (weather patterns) बदला रहेगा। राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी,  देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के साथ  मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। बता दें मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सभी जिलों में झोंकेदार हवाओं और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी किया  है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून का अधिकतम तापमान 40 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties