आप भी बना रहे है नैनीताल आने का प्लान..तो हो जाए खबरदार,कही आपके साथ न हो जाए ऐसा कांड

नैनीताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां अवारपाटा क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे पर्यटकों को नानवेज खाना परोस दिया गया

आप भी बना रहे है नैनीताल आने का प्लान..तो हो जाए खबरदार,कही आपके साथ न हो जाए ऐसा कांड
JJN News Adverties

नैनीताल(Nainital) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां अवारपाटा क्षेत्र स्थित एक होटल(hotel) में ठहरे पर्यटकों(tourists) को नानवेज खाना परोस दिया गया। और खाने के दौरान जब उन्हें इसका एहसास हुआ तो उल्टियां होने से उनकी हालत बिगड़ने लगी।जिसके बाद पर्यटकों ने पुलिस(police) को भी मौके पर बुला लिया। जिसमे हालांकि होटल प्रबंधन(hotel management) के माफी मांगने और गलती से नानवेज परोसे जाने की बात पर पर्यटक कुछ शांत हुए।

बता दे पूरा मामला सोमवार का बताया जा रहा है जहां गाजियाबाद(Ghaziabad) निवासी तीन लोगों का परिवार घूमने नैनीताल आया हुआ था। जिस दौरान होटल के कमरे में उन्हें रात का खाना परोसा गया। जिसमे शाकाहारी भोजन आर्डर करने कें बावजूद उसमें मांसाहार मिला खाना परोसा गया । जिसमे उन्हे इसका एहसास होते ही वे तीन लोग उल्टियां करने लगे। और उन्होंने हंगामा करते हुए 112 पर फोन कर पुलिस भी बुला ली। जिसके बाद पुलिस कर्मियों को मामले की पूरी जानकारी दी। इस बारे में बात करते हुए SSI दीपक बिष्ट(SSI Deepak Bisht) ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटकों की ओर से लिखित तहरीर देने से मना कर दिया गया है क्यूंकी मामला रात मे ही शांत हो गया था।

JJN News Adverties
JJN News Adverties