हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक को गोली लगने की खबर सामने आई थी | आपको बता दें बुधवार देर रात रामपुर रोड जीतपुर नेगी में एक युवक पर अज्ञात हमलावर ने गोली चला दी थी.
हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक को गोली लगने(getting shot) की खबर सामने आई थी | आपको बता दें बुधवार देर रात रामपुर रोड(Rampur Road) जीतपुर नेगी(Jeetpur Negi) में एक युवक पर अज्ञात हमलावर(unknown assailant) ने गोली चला दी थी , गोली लगने के बाद युवक को पास ही के मेडिकल स्टोर पर ले जाया गया। जहां उसकी मरहम पट्टी की गई | इसके बाद जब युवक घर पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी पीठ के पास गोली लगी है। खून निकलने के बाद उसने घरवालों को ये जानकारी दी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया साथ ही पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई |
बता दें आज टीपीनगर चौकी प्रभारी(TPnagar post incharge) सुशील कुमार(Sushil Kumar) सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया , कुछ देर बाद कोतवाल उमेश मलिक(Kotwal Umesh Malik) भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने इस दौरान घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। जानकारी के मुताबिक जीतपुर नेगी का रहने वाला बिशू(Bishu) फास्टफुड के ठेले के पास आग सेंकते हुए सूप पी रहा था तभी अचानक वो दर्द से चिल्लाया और बोला की मेरे पीठ पर गोली लग गई है। आनन-फानन में उसे पास के एक मेडिकल पर ले जाकर मरहम पट्टी की गई , जिसके बाद एक युवक उसे घर तक छोड़ आया। जब घर में भी खून निकालना बंद नहीं हुआ तो परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) ले गए जहां डॉक्टरों(doctors) ने उसकी पीठ से गोली निकाली। बता दें डॉक्टरों के मुताबिक गोली दूर से चली है | पुलिस का भी मनाना है कि गोली दूर से चली है क्योंकि गोली चलाने वाले को किसी ने नहीं देखा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है |