हल्द्वानी आ रहे युवक की भवाली में मौत , जानिए क्या रही मौत की वजह

शुक्रवार शाम केमू की बस से बागेश्वर से हल्द्वानी आ रहे एक युवक की भवाली में मौत हो गई। बता दें युवक का स्वास्थ्य भवाली के सेनिटोरियम भूमियाधार के पास बस में ही अचनाक खराब हो गया |

हल्द्वानी आ रहे युवक की भवाली में मौत , जानिए क्या रही मौत की वजह
JJN News Adverties

शुक्रवार शाम केमू की बस से बागेश्वर(Bageshwar) से हल्द्वानी(Haldwani) आ रहे एक युवक की भवाली(Bhawali) में मौत हो गई। बता दें युवक का स्वास्थ्य भवाली के सेनिटोरियम भूमियाधार(Sanatorium bhumiyadhar) के पास बस में ही अचनाक खराब हो गया | युवक के सीने में तेज दर्द होने लगा जिसके बाद बस में सवार दूसरे लोगों ने आनन-फानन में 108 को फोन कर एंबुलेंस बुलवाकर उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन युवक की रास्ते में ही  मौत हो गई ।


जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान बागेश्वर के रहने वाले बलवीर सिंह(Balveer Singh) के रूप में हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार(Medical Officer Dr. Ramesh Kumar) ने बताया की युवक को अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स की ओर से युवक की मौत हार्ट अटैक(heart attack) से होने की आशंका जताई गई है | घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम(post mortem) के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस ने युवक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है। जिसके बाद से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties