यूथ कांग्रेस ने हल्द्वानी में जय जवान कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में अग्निवीर योजना के विरोध में अन्याय के विरुद्ध न्याय का युद्ध अभियान शुरू किया गया
यूथ कांग्रेस(Youth Congress) ने हल्द्वानी(Haldwani) में जय जवान(Jai Jawan) कार्यक्रम आयोजित किया। अग्निवीर योजना(Agniveer Yojana)के विरोध में अन्याय के विरुद्ध न्याय का युद्ध अभियान शुरू किया गया, इस कार्यक्रम में कांग्रेस(Congress)के राष्ट्रीय अध्यक्ष(National President)मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge)के राजनैतिक सलाहकार गुरदीप सप्पल(Gurdeep Sappal)ने शिरकत की | इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा(Karan Mahara)और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर(Sumittar Bhullar)भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आर्मी की तैयारी कर रहे प्रदेश भर से आए युवाओं ने भी भाग लिया जहां मंच से नेताओं ने युवाओं से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी, उन्होंने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए अग्निवीर योजना के खिलाफ देश भर में एक बड़ा आंदोलन करने की शपथ ली, गुरदीप सप्पल ने कहा की देश में डेढ़ लाख युवा ऐसे हैं जिन्हें एग्जाम पास करने के बाद जॉइनिंग लेटर(joining letter)भी मिल गया था लेकिन भारत सरकार ने सिस्टम बदलकर उनकी जॉइनिंग रद्द कर दी जिसमें कई युवा आत्महत्या(suicide)भी कर चुके है उन्होंने मांग करी की अग्नि वीर योजना खत्म कर सरकार पूर्व से चली आ रही भर्ती प्रक्रिया को शुरू करें।