इस दर्दनाक हादसे में मोहित बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विनय विनय को इलाज के लिए हल्द्वानी के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर के मुखानी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार जीप ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि जोशी गार्डन के पास मुखानी निवासी 18 वर्षीय मोहित बिष्ट पुत्र किशन सिंह बिष्ट अपने दोस्त विनय शाही के साथ स्कूटी पर घर से कहीं जा रहा था। तभी आसू बार के पास दूसरी और से आ रही तेज़ रफ़्तार जीप ने स्कूटी सवारों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में मोहित बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विनय विनय को इलाज के लिए हल्द्वानी के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा पर उसका इलाज चल रहा है पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच में जुट गई है