हल्द्वानी में स्मैक तस्करी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक जोमैटो ब्वॉय स्मैक तस्करी को अंजाम देता था. जिसे पुलिस की टीम में धर दबोचा है.
हल्द्वानी में स्मैक तस्करी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक जोमैटो ब्वॉय स्मैक तस्करी को अंजाम देता था. जिसे पुलिस की टीम में धर दबोचा है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के दिशा निर्देश में नशे को लेकर पुलिस का अभियान जारी है. इसके तहत बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी और एसओजी ने संयुक्त रूप से अभियान को अंजाम दिया है. जिसमें दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
थाना बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए दो युवकों को बरेली रोड के पास से गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने उनके पास से 78 ग्राम स्मैक बरामद की है. इसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पकडे गए आरोपी में एक उपेंद्र कुमार सितारगंज और दूसरा हल्द्वानी के उत्तर उजाला में रहने वाला महमूद है. और दोनों दोनों आरोपी काफी शातिर किस्म के अपराधी बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार दोनों की मुलाकात हल्द्वानी जेल में हुई थी. जेल से बाहर आने के बाद दोनों ने स्मैक तस्करी का प्लान बनाया और उपेंद्र कुमार जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करता है. दोनों हल्द्वानी और बनभूलपुरा के युवकों को स्मैक बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे। लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।