the relatives of the deceased accused the administration that the administration had announced a compensation of Rs 4 lakh each, but till now only Rs 2 lakh has been given to them.
नैनीताल (Nainital) जिले के ओखलकांडा (Okhalkanda) में हुए सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी | मृतकों के परिजनो ने प्रशासन (Administration) पर आरोप लगाया की प्रशासन ने उन्हें चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया था लेकिन अभी तक उन्हें केवल दो-दो लाख रुपए ही मुआवजा दिया गया है |
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क (Buddha Park) में आज पुलिस, प्रशासन से ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई | इस दौरान ग्रामीणों ने कहा की प्रशासन उनसे वादा खिलाफ़ी कर रहा है और पीड़ित ग्रामीणों की बात सुनने को तैयार नहीं है | इस दौरान मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट(City magistrate) ने ग्रामीणों से बातचीत की, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा की बाकी बची धनराशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष(Chief Minister's Discretionary Fund) से देना प्रस्तावित है और शासन में कार्यवाही चल रही है | इसके बातचीत के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और बुद्ध पार्क में सरकार और प्रशासन के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहे