मालन नदी के उफनाने से एक बार फिर मालन पुल डायवर्जन वैकल्पिक मार्ग बह गया। बुधवार सुबह से नदी के दोनों ओर वाहनों कतार लग गई। हल्के वाहनों को मवाकोट-कण्वाश्रम संपर्क मार्ग से भेजा गया।
Kotdwar :- मालन नदी(Malan River) के उफनाने से एक बार फिर मालन पुल डायवर्जन(Diversion) वैकल्पिक मार्ग(Alternative Route) बह गया। बुधवार सुबह से नदी के दोनों ओर वाहनों कतार लग गई। हल्के वाहनों को मवाकोट-कण्वाश्रम संपर्क मार्ग से भेजा गया। इस मार्ग पर भी इंटरलॉकिंग टाइल्स के निर्माण के कारण कई स्थानों पर जाम लगता रहा। डायवर्जन मार्ग के बहने से सिडकुल के जशोधरपुर और सिगड्डी औद्योगिक क्षेत्र के वाहनों का आवागमन ठप रहा। देर शाम को वैकल्पिक मार्ग पर अस्थायी रुप से दुरुस्त कर सिडकुल के वाहनों के आवाजाही लायक बना दिया गया है।
बीती छह जुलाई को बहे मालन पुल के डायवर्जन रूट(diversion route) को लोनिवि दुगड्डा(Lonivi Duggada) ने पूरे 10 दिन बाद सोमवार को ठीक करवाया था। दो दिन मार्ग पर सही तरीके से वाहनों का आवागमन हुआ, लेकिन बुधवार तड़के एक बार फिर से इस रूट के बहने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए।मालन नदी के उफान से वैकल्पिक मार्ग पर लगे ह्यूमपाइप के ऊपर बिछी रेत बजरी व पत्थर बह गए। इस मार्ग के बाधित होने से स्कूटी व बाइक सवार लोग मवाकोट-कण्वाश्रम संपर्क मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं। कण्वाश्रम मार्ग के अत्यंत संकरा और गड्ढों वाला होने के कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।