पुलिस कर्मियों पर सेना के जवान से मारपीट लूटपाट और भारतीय सेना पर अभद्र टिप्पणी के आरोप लगाते हुए एक सैन्य कर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है।
श्रीनगर गढ़वाल में शहर कोतवाली और पुलिस कर्मियों पर सेना के जवान से मारपीट लूटपाट और भारतीय सेना पर अभद्र टिप्पणी के आरोप लगाते हुए एक सैन्य कर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो को वायरल करने से पहले सैन्य कर्मी ने एसएसपी पौड़ी को एक शिकायती पत्र भी दिया गया है। जिसके बाद श्रीनगर के पुलिस अधीक्षक ने इस पूरी घटना के जांच के आदेश भी दे दिए हैं तो दूसरी तरफ सेना की ओर से भी इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ये पूरा विवाद सैन्य कर्मी के भाई से बीते 23 दिसंबर को शराब पीकर बाइक चलाने और ट्राफिक नियमों के उल्लंघन पर उसकी बाइक सीज करने से जुड़ा है। इस मामले में संबंधित सैन्य कर्मी ने कोतवाली में हंगामे करने और इस पर दिया गया माफीनामा भी चर्चा का विषय बना हुआ है, फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है क्या फिर इस पूरी घटना में गलती सैन्य कर्मी की है या फिर पुलिस की, लेकिन सेना और पुलिस एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं और इस पूरी घटना की जांच सेना अपने स्तर से कर रही है तो वहीं पुलिस प्रशासन अपने स्तर से कर रहा है