पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो वही मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश हो रही है।बीते दिनों राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश के कारण बड़ी ठिठुरन
देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश हो रही है।बीते दिनों राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हुई बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बर्फबारी ने भी पारा को न्यूनतम स्तर पर ला दिया है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं देश में सबसे कम तापमान लेह में 11 डिग्रीदर्ज किया गया।मौसम विभाग की माने तो पूरे जनवरी माह ठंड के चपेट में रहेगा. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सात दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तामपान में खास अंतर नहीं आने का संकेत है.मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी, गरज चमक के साथ-साथ घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।
उत्तराखंड में बीते 3 दिनों से हो रही बर्फबारी और बारिश होने से पहाड़ी इलाकों में ठंड बड़ गई है और उचाई वाले पहाड़ी छेत्रों मे बर्फबारी के चलते कई रास्ते बंद हो चुके हैं सोमवार को सुबह से ही नैनीताल में हिमकण गिरने शुरू हो गए। इस दौरान शहर के ऊंचाई वाले हिस्सों में करीब 1 से 2 इंच तक बर्फबारी हुई। साथ ही ओलों की बरसात हुई। वही भारी बर्फबारी के चलते चमोली और उत्तरकाशी के 167 गांव में पैदल रास्ते बंद हो चुके हैं इसके अलावा 150 गांव में बिजली गुल हो गई है जबकि 58 सड़क मार्ग बर्फबारी से बंद हो गए हैं जिसमें 18 मुख्य मार्ग और 40 ग्रामीण सड़कों पर यातायात बंद है गंगोत्री और यमुनोत्री के हाईवे तीसरे दिन भी बर्फबारी और बरसात के चलते बंद हैं।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अब 15 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है फिलहाल हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।