पौड़ी जिले के सतपुली चौराहे के पास सोमवार रात करीब 8 बजकर 15 मिनट पर आग से पुलिस बूथ और 12 दुकानें पूरी तरह जल गई..
UTTARAKHAND NEWS; उत्तराखंड(Uttarakhand) के पौड़ी जिले(Pauri district) के सतपुली चौराहे(Satpuli Crossing) के पास सोमवार रात करीब 8 बजकर 15 मिनट पर आग से पुलिस बूथ(police booth) और 12 दुकानें पूरी तरह जल गई। मिली जानकारी के मुताबिक आगजनी में लगभग एक करोड़ की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हालांकि, किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान की जानकारी फिलहाल नहीं है। वही पूरी घटना की वजह प्रथम दृष्टा शॉर्ट सर्किट(short circuit) से बताई जा रही है। जिसमे बहरहाल सतपुली पुलिस, फायर सर्विस(fire service) और एसडीआरएफ(SDRF) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।