लैंसडाउन तहसील के समखाल में मलवा आने से 5 लोग मलबे के नीचे दब गए। जिसकी सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी
पौड़ी. प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का कहर लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद पौड़ी में मलबा आने के कारण बड़ा हादसा हो गया है. लैंसडाउन तहसील के समखाल में मलवा आने से 5 लोग मलबे के नीचे दब गए। जिसकी सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी किया. जिसके बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया. मलबे के दबे 5 लोगों में से 2 लोगों को मामूली चोटें आई है जिनको उपचार हेतु बेस अस्पताल कोटद्वार भेज दिया गया है। जबकि तीन अन्य महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
पौड़ी जिले के जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि, लैंसडाउन के अंतर्गत आने वाले समखाल में निर्माण कार्य कर रहे थे. मजदूरों के टेंट में मलवा आने से 5 मजदूर मलवे के नीचे दब गए। जिनमें से दो लोगों को मामूली चोट आई है. और 3 की मौत हो गई है.
उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी को मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने आम जन से निवेदन किया है कि वे आपदा जैसे किसी भी घटना की तत्काल सूचना आपदा कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराएं। जिससे तत्काल वहां पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके।