इस वक्त की दुखद खबर पौड़ी गढ़वाल से आ रही है, जहां पौड़ी जनपद के राष्ट्रीय मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.
इस वक्त की दुखद खबर पौड़ी गढ़वाल से आ रही है, जहां पौड़ी जनपद के राष्ट्रीय मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में सवार कार सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पौड़ी-मांडाखाल - चीकू घड़ियाल सड़क मार्ग पर अचानक एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। अनियंत्रित कार करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
घटना की सूचना जिला पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और घायलों को रेस्क्यू किया गया, सभी घायलों को जिला पौड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना प्रभारी विनोद गुसाईं के अनुसार कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हैं, और उन्हें अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है. फिलहाल अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस विभाग अपनी जांच कर रहा है.