र्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, दिन प्रतिदिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, सड़क हादसे से जुडी दुखद खबर पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है
पौड़ी. पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, दिन प्रतिदिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, सड़क हादसे से जुडी दुखद खबर पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है, जहां सड़क हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए है. जानकारी के मुताबिक अल्टो कार में सवार चार लोग पौड़ी गढ़वाल से देहरादून जा रहे थे. घुडदौडी चौक के पास अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया. जिसके बाद सभी को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पौड़ी भेजा. अस्पताल पहुंचने पर चालक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. चारों युवक जानपद पौड़ी के रहने वाले हैं.