Ankita Bhandari Latest News: ऋषिकेश(rishikesh) के भोगपुर स्थित रिसॉर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रिसेप्शनिस्ट ankita bhandari का शव बरामद किया गया है।
Ankita Bhandari Latest News: ऋषिकेश(rishikesh) के भोगपुर स्थित रिसॉर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रिसेप्शनिस्ट ankita bhandari का शव बरामद किया गया है। युवती की हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया था।
पुलिस ने इस मामले में रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित पुलकित हरिद्वार(haridwar) के भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र है।
बता दें कि ग्राम श्रीकोट, पौड़ी गढ़वाल(pauri garhwal) निवासी 19 वर्षीय अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा दर्ज हुआ था। बीती 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे में नहीं मिली। जिसके बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी(pauri dm) ने ये मामला 22 सितम्बर को लक्ष्मणझूला पुलिस(lakshman jhula police) को सौंपा जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस ने तत्काल कार्यवाही शुरू की। और 24 घंटे के अन्दर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करते हुए लक्ष्मण झूला पुलिस ने रिसॉर्ट के मालिक, प्रबंधक और सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार किया।
वही पुलिस पूछताछ में पता चला कि रिसॉर्ट ऑनर पुलकित आर्य और अन्य आरोपित अंकिता पर कस्टमर से सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाते थे। यह बात अंकिता ने अपने कुछ साथियों को बता दी थी। इसी को लेकर अंकिता और आरोपितों के बीच बीती 18 सितंबर को विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपित उसे अपने साथ दोपहिया वाहन में घुमाने के लिए ले गए।
रास्ते में तीनों आरोपितों के बीच दोबारा कहासुनी हुई। इस दौरान उनके बीच हाथापाई भी हुई। जिससे अंकिता को धक्का लगा और वो नहर में गिर गई। आरोपित अंकिता को ऐसे ही छोड़ वापस रिसॉर्ट आ गए और सबको नई कहानी सुनाई। लेकिन पुलिस पूछताछ में ओरापितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। और अब उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।