Ankita Murder: आरोपी के पिता विनोद आर्य ने किया पत्रकार को धमकी भरा फोन, बोले- "केस भी निपटा देंगे और तुमको भी" 

Ankita Bhandari Case: ankita hatyakand को लेकर पूरे उत्तराखंड(uttarakhand) की जनता में आक्रोश है। उसी बीच मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य ने एक पत्रकार को धमकी भरा फ़ोन किया है। 

Ankita Murder: आरोपी के पिता विनोद आर्य ने किया पत्रकार को धमकी भरा फोन, बोले- "केस भी निपटा देंगे और तुमको भी" 
JJN News Adverties

Ankita Bhandari Case: अंकिता हत्याकांड(ankita hatyakand) को लेकर पूरे उत्तराखंड(uttarakhand) की जनता में आक्रोश है। उसी बीच मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य ने एक पत्रकार को धमकी भरा फ़ोन किया है। 

दरसल, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष नेगी को धमकी भरा फोन(threatening call) आता है जिसमे उनसे कहा गया कि मैं विनोद आर्य बोल रहा हूं। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि इस केस को भी निपटा देंगे और तुमको भी।  यह फोन आने के बाद राजधानी देहरादून में पत्रकारों के बीच आक्रोश फैलने लगा है। 

भारतीय जनता पार्टी(bjp) से भले ही विनोद आर्य को निष्कासित किया गया हो पर पकड़ अभी भी बरकरार बनी हुई महसूस होती है। यही वजह है जिसके दम पर उन्होंने बोल है कि केस निपटा देंगे। वही इस धमकी भरे कॉल से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल पैदा हो गई है। साथ ही विपक्ष को सरकार पर सवाल दागने का मौका मिल चुका है। 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties