पूरे मामले मे पटवारी संघ के एक सदस्य ने नाम न बताने पर बताया की....
ANKITA BHANDARI MURDER CASE; अंकिता भंडारी हत्याकांड(Ankita Bhandari murder case),देश का वो हत्याकांड जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था । जिसके बाद से ही वो लंबे समय से प्रदेश और देश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमे अब अंकिता हत्याकांड में काफी समय से जूझ रहे युवा पत्रकार आशुतोष नेगी(Journalist Ashutosh Negi) की गिरफ्तारी के बाद मामला और बढ़ गया है। बता दे बीते तीन दिन पहले पौड़ी पुलिस ने उन्हें मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया था।
जिसमे गिरफ्तारी(arrest) का कारण पौड़ी पुलिस(Pauri Police) ने राजा कोहली(Raja Kohli) नामक व्यक्ति की ओर से ST/SC में मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी। हालांकि मामला दो साल पुराना था। वही इस पूरे मामले मे पटवारी संघ के एक सदस्य ने नाम न बताने पर बताया है। कि जो भी उनकी गिरफ्तारी हुई है, सभी गैरकानूनी है। जिसमे प्राथमिक रिपोर्ट उस क्षेत्र के पटवारी ने दर्ज की थी, जिसमें की आरोप निराधार थे। और अब पुलिस ने क्यों गिरफ्तारी की है ये वही जाने ।