Atiq Ashraf Murder: UP सीएम योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, अतीक अशरफ हत्याकांड के बाद बढ़ाई गई निगरानी!

अतीक अहमद की हत्या के बाद से ही देश भर में हलचल हो गयी है। अब अतीक की हत्या के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिजनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

Atiq Ashraf Murder: UP सीएम योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, अतीक अशरफ हत्याकांड के बाद बढ़ाई गई निगरानी!
JJN News Adverties

Atiq Ashraf Murder: अतीक अहमद(ateek Ahmed) की हत्या के बाद से ही देश भर में हलचल हो गयी है। अब अतीक की हत्या के बाद यूपी के मुख्यमंत्री(uttar pradesh Chief minister) योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) के परिजनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। उत्तराखंड(uttarakhand) के गाँव में रहने वाले योगी आदित्यनाथ के परिजनों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही संदिग्धों पर भी नज़र रखी जा रही है। योगी आदित्यनाथ के परिजन उत्तराखंड के पौड़ी(Pauri) जनपद के यमकेश्वर(Yamkeshwar) गांव में रहते हैं। अतीक की हत्या के बाद से ही जिला प्रशासन-पुलिस अलर्ट मोड पर आ गया है। सीएम योगी के परिजनों के लिए सुरक्षा एजेंसियों(security agencies) ने उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए है। अब पुलिस अधिकारियों(police officers) ने स्थानीय स्तर पर भी उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। 

यमकेश्वर थाने को उनके गांव में विशेष पेट्रोलिंग(patrolling) करने और सुरक्षा की मानिटरिंग(monitoring) करने को कहा गया है। सीओ श्रीनगर(circle officer Srinagar) को भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गांव में सुरक्षा को लेकर मानिटरिंग के लिए कहा गया है। एसएसपी पौड़ी(senior superintendent of police pauri) श्वेता चौबे(Shweta Choubey) ने बताया कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के परिजनों की सुरक्षा को लेकर विशेषतौर से सतर्कता बरती जा रही है।उन्होंने बताया कि परिजनों की सुरक्षा पर कोई विशेष बदलाव या सख्ती के कोई निर्देश नहीं मिले हैं। हालांकि, एहतियात के तौर पर यूपी की घटना के बाद पौड़ी जिले में स्थित पंचुर गांव में गश्त बढ़ाई गई है। बताया कि गांव में सख्त मानिटरिंग के निर्देश एसओ यमकेश्वर(station officer Yamkeshwar) और सीओ श्रीनगर को भी दिए गए हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties