उत्तराखंड के पौड़ी जिले की पुलिस के हाथो एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, बता दे, मैट्रिमोनियल साइट के जरिए शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पौड़ी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया।
उत्तराखंड(uttarakhand) के पौड़ी(Pauri) जिले की पुलिस के हाथो एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, बता दे, मैट्रिमोनियल साइट(matrimonial site) के जरिए शादी का झांसा(wedding hoax) देकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पौड़ी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। बताया जा रहा है, नाइजीरियन(nigerian) समेत चार गिरफ्तार महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी(fake id) बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी(foreign currency) को इंडियन कंरेसी में बदलने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की। और इस गैंग का लीडर(gang leader) नाइजीरियन व्यक्ति निकला।
मिली जानकारी के अनुसार, कोटद्वार(Kotdwar) निवासी रघुवीर सिहं नेगी(Raghuveer Singh Negi) ने पुलिस को शिकायत दर्ज की थी कि, उनके साथ अनुश्री किशोर रामराज(Anushree Kishore Ramraj) नामक महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन कंरेसी में बदलने के नाम पर तीन लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा जर्द किया था। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक(Additional Superintendent of Police) जया बलोनी(Jaya Baloni) के निर्देशन में पुलिस ने दबिश शुरू की। जिस दौरान टीम ने चिनोंसो रोयकता, ममता, ऊषा श्रीवास्तव और मौहम्मद ताहिर(Mohammad Tahir) उर्फ कासिम को फरीदाबाद(Faridabad) से गिरफ्तार किया है।