उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल को लेकर आया बड़ा अपडेट

उत्तराखंड के सिलक्यारा में टनल हादसा हुआ था | सुरंग का मुंह बंद होने से अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उन्हें बाहर निकाला गया और तभी से सुरंग का निर्माण काम बंद था

उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल को लेकर आया बड़ा अपडेट
JJN News Adverties

12 नवंबर 2023 की वो तारीख थी जिस दिन उत्तराखंड(Uttarakhand) के सिलक्यारा (Silkyara) में टनल हादसा (Tunnel accident) हुआ था | जिससे सुरंग का मुंह बंद होने से अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे और फिर 17 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) के बाद उन्हें सकुशल बाहर निकाला गया और तभी से ही सुरंग का निर्माण काम बंद था ।  

जानकारी के लिए बता दे करीब साढ़े चार किमी लंबी बनने वाली इस सुरंग का 480 मीटर निर्माण शेष रह गया था ।जिसके बाद यहां सुरंग निर्माण कार्य शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के आदेश का इंतजार किया जा रहा था। वही अब कार्यदायी संस्था NHIDCL के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल(General Manager Colonel Deepak Patil) ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय(Union Ministry of Road Transport and Highways) से निर्माण कार्य को स्वीकृति मिलने की पुष्टि की है।जिसके संबंध मे महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया की केंद्र सरकार से सुरंग निर्माण को मंजूरी मिली है साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण शुरू होने में अभी 10 से 15 दिन का समय और लगेगा |वहीं निर्माण शुरू करने से पहले सिलक्यारा छोर से सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे, ताकि दोबारा इस तरह का हादसा न हो |

JJN News Adverties
JJN News Adverties