उत्तराखंड में यहाँ देर रात खाई में गिरी बाइक एक युवक की हुई दर्दनाक मौत

बाइक गहरी खाई में गिरने से बाइक पर सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाल कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। 

उत्तराखंड में यहाँ देर रात खाई में गिरी बाइक  एक युवक की हुई दर्दनाक मौत
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS; उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक मामला अब पौड़ी जिले से सामने आया है , जहां थाना सतपुली क्षेत्र(Satpuli area) के अंतर्गत  मल्ली में बाइक गहरी खाई में गिरने से बाइक पर सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाल कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।  पुलिस ने शव को  मोर्चरी भेज दिया। इस दौरान मृतक की पहचान  सतपुली निवासी 49 साल के विनोद कुमार  के रूप में हुई है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
दरअसल पुलिस ने बताया कि बीती देर रात करीब 11 बजे थाना सतपुली द्वारा एसडीआरएफ(SDRF) टीम को सूचित किया गया कि सतपुली कोटद्वार रोड(Satpuli Kotdwar Road) में मल्ली नामक स्थान पर एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ऐसे में सूचना पर पोस्ट सतपुली से उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह(Sub Inspector Dharmendra Singh) के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। इस दौरान एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 100 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुए बाइक सवार तक पहुँच बनाई गई । लेकिन बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम द्वारा बॉडी बैग और रोप स्ट्रैचर की सहायता से शव को कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस को सौंप दिया गया , जहां पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties