हाई टेक कॉलर माइक और कैमरा ने लाई कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की असलियत सामने.
कहते हैं किसी इनसान की असलियत और कोई पहचान पाय या नहीं,कैमरा ज़रूर पहचान लेता है.और सबके सामने असलियत ले भी आता है.और जब बात नेताओं की हो,तो कैमरा अपना काम बेहद अच्छे से करता है.कभी ना कभी नेताओं की असलियत भी कैमरा सामने ले ही आता है.ऐसा ही कुछ हुआ है कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के साथ.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को चुनाव के समय अपनी विधानसभा की याद आ रही है. मंत्री सतपाल महाराज संयुक्त चिकित्सालय सतपुली पहुंचे, जहां उन्होंने निरीक्षण किया तो ड्यूटी में लापरवाही बरतने और उपस्थिति रजिस्टर में गड़बड़ी करने के लिए अस्पताल के चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई.
लेकिन मंत्री जी ये भूल गए कि कॉलर माइक की वजह से यह फटकार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है और ऐसा कहा जा रहा है कि महाराज की ये डांट फटकार प्रायोजित थी.बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री इस बात से खफा थे कि डॉक्टरों ने एक ही जगह 4 रजिस्टर बना रखे थे।.इस दौरान मंत्री जी का कैमरा ऑन था और साथ ही हाईटेक माइक भी रेडी था. उस समय वहां कोई भी मीडिया कर्मी मौजूद नहीं था.मतलब ये साफ होता है कि यह सब पहले से ही तय था.
मंत्री जी आजकल इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी आवाज 1-1 सोशल मीडिया और तमाम जगहों तक पहुंचे इसलिए वो हाईटेक माइक और प्रॉपर कैमरा साथ लेकर चलते हैं. महाराज जी ने 4 साल बाद अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक एक्शन लिया और उसमें कमी पाते हुए भी डॉक्टरों को जाने से पहले क्लीन चिट दे दी.मतलब मंत्री जी के फुल एक्शन की पोल सोशल मिडिया पर उनके चालू कैमरे और हाईटेक कालर माइक ने खोल ही दी.