कोरोना अपडेट : प्रदेश में कोरोना से हुई दो लोगों की मौत, देखिये अपने जनपद का हाल

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 33 नये मामले सामने आए है। वहीं दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है

कोरोना अपडेट : प्रदेश में कोरोना से हुई दो लोगों की मौत, देखिये अपने जनपद का हाल
JJN News Adverties

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 33 नये मामले सामने आए है। वहीं दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। हालाँकि  राज्य में कोरोना वायरस मामलों में निरंतर कमी आ रही है लेकिन खतरा अभी बरक़रार है.

गुरुवार की शाम 6:00 बजे उत्तराखंड हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ. जिसके अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 33 नए मामले सामने आए है. जबकि राज्य में 117 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जबकि राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 770 है।

जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 15 ,हरिद्वार से 01, नैनीताल जिले से 06, उधमसिंह नगर से 0 , पौडी से 03, टिहरी से 02, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 01, अल्मोड़ा 02, बागेश्वर से 0, चमोली से 02, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 02 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं.

जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1 जनवरी 2022 से अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 91495 मरीजों में से 87262 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. 268 संक्रमित की मौत हो चुकी है. और रिकवरी रेट 95.37 प्रतिशत पहुंच गया है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties